बड़ी खबर:झारखंड में हेमंत सोरेन दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अगस्त, 53 सीटों पर इंडिया ब्लॉक को पढ़ाते
In Jharkhand, the Hemant Soren-led JMM, Congress, RJD and CPI (ML) alliance has moved towards forming the government for the second time with a clear majority. The ruling alliance has won 53 seats in the state till 1.30 pm in the counting of 81 seats in the state. This number is 12 more than the minimum number of majority of 41. NDA candidate is leading on 25 seats and JLKM on one seat. This is the first time in the political history of Jharkhand so far, when a government is seen repeating for the second time in a row. In the 2019 elections, the alliance led by Hemant Soren won 47 seats. According to Election Commission data, CM Hemant Soren has led by 18,375 votes over BJP's Gamaliel Hembram after the 9th round of counting in Barhet seat. Former CM Champai Soren has won the Saraikela seat by 39,105 votes over BJP's Ganesh Mahali. Nishat Alam, wife of jailed Hemant Soren government minister Alamgir Alam, was nominated by the Congress from Pakur seat. He has secured a lead of 47,809 votes after the 11th round of counting. In Ranchi Sadar seat, BJP's CP Singh is seen winning big for the seventh time in a row. He has led by 40,958 votes in the seventh round. Hemant will talk about the seats of the ministers of the government, then Dr. Congress from Lohardaga seat. Rameshwar Uran is leading by 23,513 votes after the 13th round. Deepak Birua of Chaibasa JMM has led by 41,180 votes after 15 rounds of counting. In the Ghatshila seat, JMM's Ramdas Soren has secured a lead of 11,757 votes over BJP candidate and son of former CM Champai Soren, Babulal Soren after the 11th round. Congress quota minister Banna Gupta is seen losing in Jamshedpur West seat. Here JDU's Saryu Rai has won by 25,803 votes after seven rounds of counting.
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ गया है। राज्य की 81 सीटों पर जारी मतगणना में दोपहर 1.30 बजे तक के रुझानों में इस सत्तारूढ़ गठबंधन ने 53 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। यह संख्या बहुमत के न्यूनतम आंकड़े 41 से 12 ज्यादा है। एनडीए के उम्मीदवार 25 सीटों और जेएलकेम को एक सीट पर बढ़त है। झारखंड के अब तक के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई सरकार लगातार दूसरी बार रिपीट करती दिख रही है। 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की थी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के गमालियल हेंब्रम पर 18,375 मतों से बढ़त बनाई है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सरायकेला सीट पर भाजपा के गणेश महली पर 39,105 मतों से बढ़त बनाई है। जेल में बंद हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने पाकुड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने 11वें राउंड की गिनती के बाद 47,809 मतों से बढ़त हासिल कर ली है। रांची सदर सीट पर भाजपा के सीपी सिंह लगातार सातवीं बार बड़ी जीत हासिल करते दिख रहे हैं। उन्होंने सातवें राउंड में 40,958 मतों से बढ़त बना ली है। हेमंत सरकार के मंत्रियों की सीटों की बात करें तो लोहरदगा सीट से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव 13वें राउंड के बाद 23,513 मतों से आगे हैं। चाईबासा से झामुमो के दीपक बिरुआ ने 15 राउंड की गिनती के बाद 41,180 मतों से बढ़त बनाई है। घाटशिला सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन ने 11वें राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर 11,757 मतों से बढ़त हासिल कर ली है। जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता हारते दिख रहे हैं। यहां जदयू के सरयू राय ने सात राउंड की गिनती के बाद 25,803 मतों से बढ़त हासिल की है। जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आठवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा की सीता सोरेन पर 33,481 मतों से बढ़त बना ली है। गढ़वा सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ते दिख रहे हैं। यहां नौवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने 13,416 मतों से बढ़त बना ली है। डुमरी सीट पर झामुमो कोटे की मंत्री बेबी देवी भी पिछड़ गई हैं। यहां 13वें राउंड की गिनती के बाद जेएलकेएम के जयराम महतो ने 806 मतों से बढ़त बना ली है। लातेहार सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री बैद्यनाथ राम भी पिछड़ गए हैं। यहां भाजपा के प्रकाश राम 11वें राउंड की गिनती के बाद 491 मतों से आगे हैं। महागामा सीट पर कांग्रेस कोटे की मंत्री दीपिका पांडेय भी 10वें राउंड की गिनती के बाद पिछड़ गई हैं। यहां भाजपा के अशोक कुमार ने 1,657 मतों से बढ़त बनाई है। –आईएएनएस एसएनसी/एबीएम