Azamgarh news:ग्रामीण जन समस्या व भूमाफिया के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर डीएम को दिया ज्ञापन
A memorandum was given to the DM after protesting against the rural public problem and land mafia

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात कर जन समस्याओं पर चर्चा किया और शिल्पकार ने मीडिया बन्धुओं के माध्यम से बताया कि हमारे मांग पत्रों में जिसमें मुख्य रूप से आजमगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आजमगढ़ वाराणसी रोड पर स्थित सब्जी मंडी बेलईसा चौराहे के समीप पूरब तरफ नाले पर कुछ लोगों द्वारा चबूतरे का निर्माण कर और नाले के अंदर गंदगी कर जाम कर दिया गया है जिसका पानी रोड पर बहने के कारण तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा पूरे प्राधिकरण के क्षेत्रो में अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है वही दीवानी के उत्तरी गेट के ठीक उत्तर साइड में एक बड़े भवन का निर्माण हो रहा है जिसमें हाई कोर्ट से स्थगन आदेश भी है लेकिन न्याय की आशा खत्म होते दिख रही है विभाग मुकबधीर बना हुआ है जैसे लगता है कि पूंजीवादी होना ही सरकार को पसंद है जिनके ऊपर न्याय की प्रक्रिया लागू नहीं होती है या तो भारतीय जनता पार्टी का चोला ओढ़कर साम्प्रदायिकता बढ़ावा देने वालों को कानून का कोई डर नहीं है इसी क्रम ऊंची गोदाम थाना रानी के सराय में एक भूमाफिया द्वारा सार्वजनिक जमीन पर जो कुआं बना हुआ है उसे पर भी कब्जा करने की नियत लगाकर अपने अगल-बगल अनुसूचित जाति के लोगों के विरुद्ध हमेशा षड्यंत्र कर अपनी दबंगई दिखाता है जिससे वहां के लोगों में दहशत है इन सभी मामलों को लेकर लोगों के विरुद्ध विधि संगत कानूनी कार्रवाई की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के तरफ से मांग की गई है अगर जल्द से जल्द कार्रवाई संपादित नहीं होगी तो निश्चित रूप से जन आंदोलन का बड़ा रूप रेखा तैयार होगा जो सड़क से लेकर सदन तक लड़ा जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी !
प्रतिनिधिमंडल के रूप में उपस्थित पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नुरशबा, पूर्वांचल जन मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार गौतम, हरिराम कनौजिया, प्रदेश सचिव रामसागर चौहान, रामलाल चौहान, सूरज कुमार, हरिहर सिंह पटेल, अधिवक्ता जानवी सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन कुमार प्रधान, रेखा गौतम, सरिता देवी, लाल मुनी कनौजिया, कौशल्यादेवी, पूजा देवी, लक्ष्मीना कनौजिया समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे!



