Deoria news, सपा नेताओं ने उप जिला अधिकारी बरहज को सौपा ज्ञापन
बरहज ,समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह और पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी बरहज के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बरहज विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाया गया। इसमें बरहज रेलवे स्टेशन मार्ग के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर अविलंब मरम्मत, बरहज रेलवे मार्ग को बडहलगंज तक जोड़ने की मांग प्रमुख रही। साथ ही मोहन सेतु तथा भागलपुर पक्का पुल का निर्माण कार्य जनहित में शीघ्र चालू कराने, बेरियाघाट एवं बरहज घाट पर समय से पीपा पुल लगाने तथा बेरियाघाट पर पक्का पुल के निर्माण की मांग भी की गई।इसके अलावा ज्ञापन में बरहज से सोनूघाट मार्ग, करूअना–मगहरा–सलेमपुर तक पकडी बाजार से बंराव होते हुए मोहरा समोसे तक टेकुआ घेवडा़, गडेर व मझवलिया मार्ग सहित सभी जर्जर सड़कों को तुरंत दुरुस्त कराने की बात कही गई। मोहन सेतु परासिया–देवार क्षेत्र में हो रहे तेज कटान को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई।किसानों को समय पर यूरिया, डीएपी, पोटाश उपलब्ध कराने तथा लवरछी बाईपास पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।सपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्षों से इन समस्याओं से जूझ रही है लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते समस्याएं और विकराल होती जा रही हैं। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।इस दौरान कलेक्टर शर्मा , धरम देव कुशवाहा, बबलू सिंह,पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।