Mau news:सरकारीनौकरी के नाम पर तीन युवकों से हुई रू 3.80 लाख की ठगी। दिया फर्जी नियुक्तिपत्र।

Ghosi. Mau. In the name of giving jobs in the electricity department to youths of two villages of Ghosi police station, more than three lakh rupees were taken from them by giving them fake appointment letters, cheating them and threatening to kill them on asking for the money, etc. All the three youths who were cheated reached the police station and submitted a written complaint and demanded to register a case against the accused.

घोसी। मऊ।घोसी कोतवाली के दो गाव के युवकों को बिजली विभाग में नौकरी देने के नाम पर तीन लाख से अधिक रुपये लेकर फर्जी नियुक्तिपत्र, देने को लेकर ठगी करने तथा रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी देने आदि को लेकर ठगी के शिकार तीनों युवकों ने कोतवाली पहुँच कर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
कोतवाली मे दिये गए तहरीर के अनुसार विजपूरा निवासी सुनील कुमार के अनुसार इनकी माता राजदेव कृषक इंटर कालेज सराय शादी मे कार्यरत है। आरोप लगाया की उसी स्कूल में नदवासराय नदवासराय निवासी मकसूद उर्फ मशरूफ खान भी शिक्षक है। उसने मेरी माता को बिजलीविभाग उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मे नौकरी देने के नाम पर मेरी माता से रु एक लाख पांच हजार लेकर अपने सहयोगी अबरार अहमद एवं शमशाद के द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र, सर्विस बुक, पुलिस चरित्रप्रमाणपत्रआदि देकर भेजे। जब प्रार्थी कार्यालय गया तो बताया गया कि कोई आदेश नहीं है यह फर्जी है। इसी तरह का आरोप भटौली वैस निवासी शैलेश एवं त्रिनेत्र ने लगाते हुए तहरीर दिया है। यह भी आरोप लगाया कि जब रुपये मांगने लगे तो आजकल कहने के बाद अब जान से मारने की धमकी दे रहे है। घोसी कोतवाली पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button