मऊ की बेटी ज्योत्सना राय ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम,घोसी मे पत्रकारों ने किया स्वागत।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ जनपद के अमिला निवासी समाजसेवी, पत्रकार एवं अधिवक्ता विमल कृष्ण राय की पुत्री ज्योत्सना राय ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, वाराणसी से 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।घोसी आने पर शुक्रवार को दोपहर मुहल्ला वासियो के साथ पत्रकारों द्वारा ज्योत्सना राय का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। बताते दे कि गत 13 मई 2025 को सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमे ज्योत्सना राय ने हाईस्कूल में 97.6 प्रतिशत अंक पाकर अपने विद्यालय का नाम साथ मऊ जनपद का भी नाम रोशन किया।
ज्योत्सना राय की प्राथमिक शिक्षा गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में हुई थी। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय में बल्कि पूरे अमिला क्षेत्र में हर्ष की लहर है। स्कूल के प्रबंधक राहुल सिंह, निदेशक, प्रिंसिपल एवं सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है।
वहीं, अमिला गांव में मिठाइयाँ बांटी गईं और बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ज्योत्सना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा जय कृष्ण राय की प्रेरणा, पिता विमल कृष्ण राय के मार्गदर्शन, माता पूनम राय और बुआ अनिशा राय की मेहनत और चाचा जैसे स्नेह देने वाले उमाशंकर उपाध्याय को दिया।
साथ ही उन्होंने गुरुजनों और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
बधाई देने वालों मे शिवम राय, विमल कुमार राय, मनीष राय, दीनानाथ राय, सुनील राय, अभय राय,अजय राय, देवकांत राय, रितेश राय, अखिलेश राय, विनोद त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार राय, मदन राय, शिवम शंकर, दुर्गेश गुप्ता, विनीत राय, गुड्डू राय, आफताब अहमद, नूर मोहम्मद सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।