Akola news:अकोट में शांति समिति, की सभा,अकोट शहर में गणेश उत्सव एवं ईद-ए-मिलादुन्नबी उत्सव की बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट:महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद

Akola news:आज दि 13/09/2023 ,को अकोट शहर पुलिस स्टेशन के सावली सभागार में . गणेश उत्सव एवं ईद-ए-मिलादुन्नबी उत्सव के संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक श्री.संदीप घुगे की अध्यक्षता में. गणेश मंडल के पदाधिकारी एवं ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस के अध्यक्ष एंव पदाधिकारी उपस्थिती मे . बैठक हुई
मा. पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित गणेश मंडल एवं ईद-ए-मिलादुन्नबी मंडल के अध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्यों को शहर में शांति बनाये रखने एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करने की हिदायत दी साथ ही किसी भी अप्रिय घटना का पता चलने पर पुलिस से संपर्क करें. इस बात का ध्यान रखा जाए कि कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन, नगर परिषद सहित अन्य विभागों ने जुलूस मार्ग की बाधाएं दूर करने का आश्वासन दिया। शांति समिति की बैठक में मा. अपर पुलिस अधीक्षक श्री. अभय डोंगरे साहब, मा. उपविभागीय अधिकारी . श्री बलवंत अरखराव, मा. उपविभागीय पुलिस अधिकारी अकोट रितू खोखर मॅडम . तहसीलदार श्री सुनील चव्हाण साहब राजस्व विभाग, , नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।शांति समिति सदस्य एवं श्री. गणेश मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। शांति समिति सदस्य एवं श्री. गणेश मंडल एवं ईद मिलादुन्नबी मंडल के लगभग 150 से 200 पदाधिकारी उपस्थित थे।उसके बाद मा. पुलिस अधीक्षक श्री अकोट शहर. गणेश जुलूस मार्ग और ईद-ए-मिलादुन्नबी मार्ग का पैदल भ्रमण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button