अज्ञात कारण से लगी आग घर जल कर राख।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।

भागलपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गहिला मैं अज्ञात कारणों आग लग गया जिससे कुल पांच घरों की काफी छती हुई है सूत्रों की माने तो अली अहमद का घर राख होगया है ।अन्य परिवारों में सकीना अपनी पुत्री की शादी के लिए मकान के अंदर जो भी सामान रखी थी सब जलकर राख हो गया वही शमशाद अंसारी और मुर्तुजा अंसारी का भूसा एवं गेहूं जल गया ।आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों द्वारा निरंतर प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते तेज पछुआ हवा और चिल मिलाती धूप में पांच घरों को जला दिया जिसमें लोगों का काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button