श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
महाराज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत श्री संकट मोचन हनुमानगढ़ पटेल नगर पूर्वी बरहज में श्री विष्णु महायज्ञ मंदिर के महंत के श्री दास त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में 22 जुलाई को प्रारंभ हो गया जो 27 जुलाई तक चलेगा महंत के सीधा त्यागी ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में 12:00 बजे से साइन 4:00 बजे तक कानपुर से पधारी हुई कथा व्यास नितेश शास्त्री द्वारा श्री राम कथा होगी एवं प्रतिदिन यज्ञ आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री के कुशल देखरेख में हवन पूजन का कार्यक्रम चलेगा आगे उन्होंने कहा कि शाम को 7:00 से देर रात तक रामलीला एवं रासलीला का भी आयोजन किया गया है कथा एवं यज्ञ के विश्राम दिवस 27 जुलाई के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। सभी श्रद्धालुओं से उन्होंने उन्होंने अपील किया है कि यज्ञ हवन पूजन एवं भंडारे में सम्मिलित होकर सभी लोग चल रहे यज्ञ की शोभा बढ़ाएं ।