योगराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव पर श्री राम कथा का शुभारंभ। 

 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अनंत पीठ आश्रम में, योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय श्री राम कथा भागवत कथा का शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम आश्रम की पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज द्वारा अनंत महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन एवं संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य द्वारा वेतन ध्वनि हनुमान चालीसा पाठ बावन भगवान की कथा श्री बृजराज उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद विभिन्न जनपदों से आए हुए कथावाचक द्वारा कथा कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया बरेली से पधारे हुए श्री राम कथा व्यास उमेश जी द्वारा कथा का शुभारंभ हुआ श्याम नारायण शाही अंगद प्रसाद द्विवेदी, ब्रजराज उपाध्याय मनमोहन शुक्ला अनिल शास्त्री सासाराम बिहार हरि ओम शरण जी मऊ विद्याभूषण जी महाराज छपरा बिहार आदआदि ने अपनी कथा का रसपान कराया। कथा का रसपान करते हुए अनिल शास्त्री ने कहा कि संसार में बिना गुरु के कुछ भी संभव नहीं क्योंकि गुरु गुरु भगवान से भी बड़े हैं रामचरितमानस की चौपाइयों से उदाहरण देते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी सर्वप्रथम मानस में गुरु वंदना की और गुरु की कृपा से संपूर्ण रामचरितमानस को लिखकर समाज के सामने प्रस्तुत किया सुधी श्रोताओं अगर जीवन में लोग परलोक सुधारना है तो गुरु की शरण में जाएं गुरु ही आपको भगवान से मिल सकता है इसके अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं जो आपको भगवान से मिला दे गुरु शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि गु माने अंधकार रू का अर्थ प्रकाश जो जीवन में अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए उसे गुरु कहा जाता है ।कथा अवसर पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, डॉक्टर किरण पाठक ,सावित्री राय, बलभद्र तिवारी ,वीरेंद्र तिवारी, डॉ महथ प्रसाद कुशवाहा, पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज बरहज ,शिक्षक परशुराम पांडे सविता पांडे पुष्पा पांडे पीयूष मिश्रा अशोक शुक्ला अनमोल मिश्र सहित काफी , श्रद्धालु जन उपस्थित रहे कथा मंच का संचालन पंडित विनय मिश्र ने किया।

Related Articles

Back to top button