आजमगढ़।अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराई, बाल बाल बची छात्रा की जान
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेहनगर, आजमगढ़।अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराई, बाल बाल बची छात्रा की जान।स्थानीय कस्बा मेहनगर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मेहनगर के सामने आज सुबह कार ड्राइविंग कर रही एक महिला ने रोड के किनारे खड़ी बुलट नम्बर यूपी 50 बी ओ 4917 से टकराकर कार नम्बर यूपी 32 डी 4 , 6766 अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी हुई बुलट में टकराकर विद्यालय जा रही छात्रा इशका पुत्री बलन्डर उम्र 6 वर्ष जो अपनी मौसी के यहां स्टेपिंग स्टोन स्कूल मेहनगर में रहकर पढ़ाई कर रही है, विद्यालय की गाड़ी का इन्तजार कर रही थी , कार से धक्का लगने के कारण घायल हो गई, दुकान के सामने लगी हुई ब्रेन्च को तोड़ती हुई विद्युत पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त कार रूकी। आनन फानन में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक एसपी सिंह अपने हम राहियों के साथ पहुंचकर जांच में जुटे रहे।