चार ग्रामों के राजस्व अभिलेख रुड़की से प्राप्त, सोलह ग्रामों के राजस्व अभिलेख के लिए राजस्व परिषद को लिखा गया पत्र

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी/प्र०अ० राजस्व अभिलेखागार *श्री जेआर चौधरी* ने बताया है कि जनपद देवरिया के राजस्व अभिलेखागार एवं तहसीलों में कुल 20 ग्रामों के भूचित्र अनुपलब्ध थे, जिनमें से 04 ग्रामों (डिघवा तप्पा पटना, सारंगपुर तप्पा पटना, कृतपुरा तप्पा मदनपुर, बैकुण्ठपुर तप्पा रायपुरा) के भू-चित्र रूड़की से प्राप्त हो गये हैं।
शेष 16 ग्राम ( सिसवा तप्पा-कचुआर, नौतन तप्पा कचुआर, धनौती तप्पा चरियाव, बैकुण्ठपुर तप्पा गोबराई, देवरिया खास तप्पा देवरिया, छित्तुपुर खादर तप्पा बलिया, उसरहा तप्पा बलिया, चुरिया खादर तप्पा-बलिया, जोगिया तप्पा बलिया, परसिया अभिलख तप्पा पुरैना, बरवा तप्पा सलेमपुर, देवरिया खादर तप्पा मईल, सिसवनिया देवार तप्पा मईल, राजपुर देवार तप्पा-नई, महाल नदी खनुआ तप्पा बलिवन, फतेहपुर तप्पा घाटी) के अनुपलब्ध 16 ग्रामों के भू-चित्र की उपलब्धता हेतु राजस्व परिषद से पत्राचार /सम्पर्क स्थापित कर उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर टीम को राजस्व परिषद के मानचित्रालय भेजकर अनुपलब्ध 16 ग्रामों के भू-चित्रों की द्वितीय प्रति तैयार कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम जनता को प्रतिलिपियां उपलब्ध हो सके। अन्य सभी मानचित्र अभिलेखागार में उपलब्ध करवा दिये गये है।



