बंदूक जिंदा कारतूस व कई अन्य हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
The youth was arrested with a gun, live cartridges and many other weapons
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी ग्रामीण ईलाका माणकोली क्षेत्र में पुलिस व्दारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध हथियार के साथ २३ वर्षिय युवक मिलिंद नगर का रहने वाला सूरज काशीनथ आगाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस व्दारा ली तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, पांच लोहे की रिबीट, लकड़ी की पट्टी, गो ग्रिफ नट बोल्ट किया हुआ, ट्रिगर, ट्रिगर गार्ड व हैमर एक जिन्दा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए है। इन हथियारों की कीमत लगभग ९,५०० रुपये आंकी गई है।
यह घटना १२ नवंबर को दोपहर में पौने दो बजे की है, जब मिलिंद नगर से जाने वाले रास्ते के पास एक अर्ध निर्मित इमारत में पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने इलाके में जांच अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी पर शस्त्र अधिनियम १९५९ कलम ३,२५ सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की माने तो आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। वह पहले भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। जिसके कारण उसे हद्दपार किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिसन निरीक्षक परदेशी कर रहे है।