प्रेम संबंध विवाद को लेकर युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी पर मामला दर्ज

A case has been registered against the lover who committed suicide over a love dispute

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी तालुका के वलगांव के शुभम लॉजिंग एंड बोर्डिंग में २४ वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में युवती के पिता की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने युवती के प्रेमी राहुल यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका ठाणे के वागले एस्टेट इलाके की रहने वाली थी। २५ दिसंबर को वह वलगांव के एक लॉज में गई, जहां उसने आत्महत्या कर ली। शुरुआत में पुलिस ने इसे आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया था। हालांकि, जांच के दौरान युवती के पिता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी और राहुल यादव के बीच प्रेम संबंध थे। पिता का आरोप है कि राहुल ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ। इस तनाव के चलते युवती ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button