घर की साफ सफाई को लेकर पड़ोसी ने किया मारपीट। मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के सबरहत बीरैचा निवासी पद्मभूषण वर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट कर घायल करने के आरोप में पड़ोस के तीन लोगों के विरूध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार सबरहत बीरैचा निवासी पद्मभूषण वर्मा 2 नवम्बर की सुबह अपने घर की साफ सफ़ाई कर रहा था। बगल के दीपक एवं शामु गाली गुप्ता देने के साथ छत से उतर कर घर में घुस कर घर की महिलाओ को गंदी गंदी गालिया देने लगे। जब प्रार्थी छत से उतर कर उनसे पूछा की क्यो गाली दे रहे हो। इस बात पर दीपक गुप्ता एवं शामु गुप्ता लोहे की राड से मार कर सिर को चोटिला कर दिया। मेरा भाई मणिभूषण आकर बीच बचाव करने लगा तो उसको भी मार पीट कर घायल कर दिया। लोगो को आता देख कर धमकी देते हुए भाग गए।