एक बार फिर से फेल किए गए बच्चों के पेपर निष्पक्ष रूप से चेक किया जाए और पद पर बैठे भ्रष्ट कुलपति अपनी फौज के साथ इस्तीफा दें
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक बार फिर से राष्ट्रीय छात्र संघ ने छात्रों के हित में अपना विरोध दर्ज कराते हुए यूनिवर्सिटी के पदों पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी है। छात्र हेतु मैं अपना विरोध दर्ज कराने यूनिवर्सिटी पहुंचे राष्ट्रीय छात्र संघ से विजय रजक ने आरोप लगाते हुए कहा की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पूर्ण रूप से अयोग्य है और उन्होंने मंत्रालय में ऐसी सेटिंग करके रखी है कि लोगों को उनकी अयोग्यता नजर नहीं आ रही। और इधर यूनिवर्सिटी में छात्रों का जीना दुबर हो चला है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को जीरो नंबर देकर फेल किया जा रहा है। जिससे यह अभिप्राय है कि छात्रों ने कॉपी में कुछ लिखा ही नहीं। जबकि छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बहुत अच्छा पेपर लिखा था। प्रदर्शन करने पहुंचे राष्ट्रीय छात्र संघ ने मांग की है की एक बार फिर से फेल किए गए बच्चों के पेपर निष्पक्ष रूप से चेक किया जाए और पद पर बैठे भ्रष्ट कुलपति अपनी फौज के साथ इस्तीफा दें,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट