सुप्रिमों गोल्ड इरिगेशन लिमिटेड भिवंडी मनपा के साथ कर रही है धोखा धड़ी और भ्रष्टाचार

Suprimon Gold Irrigation Limited is cooperating with Bhiwandi Municipal Corporation for fraud and corruption

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी महानगर पालिका के पुर्व नगरसेवक मतलुब सरदार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को एक पत्र व्दारा ग
लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि भिवंडी महानगर पालिका के अंतर्गत प्रति दिन निकलने वाले भारी मात्रा में कचरों को रिसाइकिलिंग करने का ठेका निजी कंपनी सुप्रीमो गोल्ड इरीगेशन लिमिटेड को दिया है। इस के अंतर्गत कंपनी को डंपिंग ग्राउंड में गीला, सूखा कचरा और कंट्रीट, प्रदुषित कचरा,रबर,‌ग्रास,और मेटी को अलग करके रिसाइकिलिंग करने का करार नामा किया गया है। लेकिन कंपनी के पास आज भी रिसाइकिलिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। सिर्फ जेसीबी से कचरे को समतल करने का काम किया जा रहा है।
कंपनी के साथ करारनामे के मुताबिक कार्य करने वाली कंपनी के पास रिसाइकिलिंग की व्यवस्था और मशीन होना जरुरी है । कंपनी ने ठेका हासिल करने के लंबे समय तक रिसाइकिलिंग की व्यवस्था न करके करारनामे का उल्लघंन किया है। और भिवंडी मनपा के साथ धोखा धड़ी की है। और साथ ही भिवंडी मनपा को आर्थिक आर्थिक नुकसान भी पहुच आया है। पूर्व नगर सेवक मतलूब अफजल खान ने राज्य के मुख्य मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया है कि सुप्रिमों गोल्ड इरिगेशन लिमिटेड कंपनी भिवंडी मनपा के साथ धोका धडी़ और भ्रष्टाचार कर रही है। मनपा अधिकारियों पर कंपनी के भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी गंभीर आरोप लगाया है। इतनाही नहीं कंपनी पर फर्जी वाड़ा करके फर्जी आडिट रिपोर्ट लगाकर मनपा की दिशा भूल कर रही है। सरदार ने भिवंडी मनपा प्रशासक व आयुक्त को कंपनी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन कंपनी को करार नामे को ताक पर रखकर भिवंडी मनपा समय-समय पर पेमेंट दिया जा रहा है। मतलुब सरदार ने मनपा के आयुक्त और संबधित अधिकारियों तथा कंपनी के बीच सांठ गांठ और आर्थिक व्यवहार का भी आरोप लगाया है। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। पुणे की नामदेव एड हेडो द्वारा फर्जी आडिट रिपोर्ट दिया जा रहा है। भिवंडी मनपा आयुक्त को चाहिए कि कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराए और भ्रष्टाचार में लिप्त सुप्रीमो कंपनी का ठेका रद्द करें । भविष्य में भिवंडी में कचरा व्यवस्थापन एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसको लेकर मनपा लापरवाह बनी हुई हैं। डंपिंग ग्राउंड की भी भारी समस्या आज भी बनी हुई है। प्रतिदिन निकलने वाले हजारों टन कचरे के व्यवस्थापन का इंतजाम करना जरूरी हैं।

Related Articles

Back to top button