नदी नहाने गए पांच युवक डूबे एक की मौत चार की हालत गंभीर।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र के नोनापार के निवासी पांच युवक गंडक नदी में स्नान करने गए थे स्नान करते पांचो युवक डूबने लगे जिसमें एक युवक एक डूबने से मौत हो गई

 

एवं चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है बच्चे चार युवकों का उपचार बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिन में 12:00 बजे

 

के करीब कुमौटा ठाकुर स्थित गंडक नदी में नहाने गए थे एक युवक का अचानक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया उसकी मदद के लिए शेष चारो युवकों ने प्रयास

 

किया साथ ही यह चारों डूबने लगे युवक मनीष तिवारी 22 को बचा न सके और उसकी डूबने से मौत हो गई मृतक मनीष तिवारी का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर

 

पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button