जबलपुर में कुख्यात अपराधी में परिषद को जान मारने की दी धमकी,नेताओं ने थाने का किया घेराव,परिषद का आरोप नियम विरुद्ध बेची जा रही है जमीन
A notorious criminal in Jabalpur threatened to kill the Parishad, leaders surrounded the police station, accused the Parishad of selling land against the rules.
जबलपुर के संजय गांधी वार्ड के पार्षद को क्षेत्र के ही एक कुख्यात बदमाश द्वारा जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय नेताओं ने स्थानीय थाना हनुमानतल थाने का घेराव कर बदमाश पर कार्यवाही की मांग की हैं. क्षेत्रीय पार्षद कलीम द्वारा बताया गया है कि राजा बाबू कुटी पानी की टंकी के समीप की जमीन को कुख्यात बदमाश असलम द्वारा नियम विरुद्ध बेचा जा रहा हैं. पार्षद द्वारा इसका विरोध किया गया बदमाश द्वारा पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि कुख्यात बदमाश असलम ने 15 सालो में क्षेत्र के आसपास की शासकीय जमीन को निगम विरोध बेच डाला है. बदमाश द्वारा दी गई धमकी के विरोध में क्षेत्रीय पार्षद और कांग्रेस नेताओं ने हनुमान ताल थाने का घेरा किया और के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया हैं की कुख्यात बदमाश असलम पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट