Azamgarh news :दीपावली के शुभ अवसर पर अंबेडकर पार्क में लगेगा स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक इक्षुक इंस्टॉल वाले 8 अक्टूबर तक करायें रजिस्ट्रेशन
दीपावली के शुभ अवसर पर अंबेडकर पार्क में लगेगा स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक इक्षुक इंस्टॉल वाले 8 अक्टूबर तक करायें रजिस्ट्रेशन
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उपायुक्त उद्योग श्री साहब सरन ने जनपद के समस्त उद्यमियों / हस्तशिल्पियों / व्यापारियों को सूचित किया है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र०, कानपुर द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में यूपी० इंटरनेशनल ट्रेड शो, 2025 स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है, जिससे कि हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके।
तत्क्रम में जनपद-आजमगढ़ में स्थानीय स्तर पर उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन व प्रदर्शनी हेतु दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला अम्बेडकर पार्क, कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में आयोजित किया जायेगा।
उक्त स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एव वस्त्रोद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी.एम. युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त मेले में स्टाल प्रथम आवत प्रथम पावत के अनुसार आवंटित किया जायेगा।
जनपद के समस्त उद्यमियों/ हस्तशिल्पियों / व्यापारियों से अनुरोध है कि उक्त तिथि एवं स्थान पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 08 अक्टूबर 2025 तक स्टाल आवंटन हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ में अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करें ताकि स्टाल आवंटन की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जा सके।