लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ का किया शुभारंभ

Lok Sabha Speaker Om Birla launches 'Ek Peed Maa Ke Naam Abhiyan' in Kota

कोटा, 7 जुलाई: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के अनंतपुरा स्थित ‘लव कुश वाटिका परिसर’ में एक पौधा लगाकर ‘ एक पेड़ मां के नाम अभियान’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कई संगठनों के सदस्यों व विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाए।

 

बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और अभियान का जिक्र करते हुए उनसे पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से पौधे लगाने और सस्टेनेबल जीवन शैली को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया।

 

लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी पीढ़ियों के लिए हरा भरा और बेहतर भविष्य बनाने के लिए हर साल कोटा-बूंदी में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। आपको याद दिला दें कि, लोकसभा का लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। शनिवार को ही बिरला ने कोटा-बूंदी में 80 किलोमीटर के लगभग रोड शो किया था। इस दौरान लोगों ने सड़कों पर जगह-जगह कतार लगाकर उनका अभिवादन किया और माला पहनाई।

Related Articles

Back to top button