आजमगढ़:मां अगवानी के मंदिर का पुनर्निर्माण
रिपोर्ट: राजेन्द्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो मैं मां अगवानी के प्राचीन मंदिर पुनर नव निर्माण जन सहयोग एवं पूजा समिति के द्वारा किया जाएगा जिसका शुभ मुहूर्त 14 फरवरी दिन बुधवार को बसंत पंचमी के दिन समय 11:00 बजे वाराणसी के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा हवन पूजन के उपरांत भूमि पूजन, शीला पूजन मुख्य श्री गंगादास जी महाराज साधू बाबा के कर कमलो द्वारा संपन्न कराया गया महिलाओं के द्वारा मंगल गीत प्रस्तुत किया गया बाबा गंगा दास जी द्वारा बताया गया कि मां अगवानी का मंदिर निर्माण पुराने मंदिर स्थल पर ही बेसमेंट के साथ प्रथम तल पर होगा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बनाया जाएगा जिससे किसी श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में कोई परेशानी ना हो बाबा गंगा दास जी महाराज द्वारा बताया गया कि मंदिर पुराना हो गया है मंदिर की छत ईट द्वारा बनाया गया है जो जगह-जगह से सीलन व पानी टपकने की कारण नया मंदिर बनाना अति आवश्यक हो गया था । इस मौके पर घनश्याम उपाध्याय सुनील उपाध्याय राजदेव मिश्रा, ग्राम प्रधान पति मानसिंह ,मंगल सिंह ,कैलाश मिश्रा, रूपनारायण उपाध्यक्ष, आलोक सिंह ,कौशल मिश्रा, सुखराम सिंह ,अच्छेलाल सेठ, किशुन सिंह ,लाल किशुन मोतीलाल सिंह, लाल बहादुर सिंह ,जमारू सिंह, माहन्ता विश्वकर्मा ,सुरेंद्र उपाध्याय आदि ग्राम सभा से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे एवं दर्शनारथी श्रद्धालु उपस्थित रहे।