मूसलाधारबरसात से आमजन जीवन त्रस्त। 

 

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र

 

देवरिया। बरहज

-नंदना वार्ड पूर्वी और तिवारीपुर बरगईयां में एवं नगर स्थित नंदना वार्ड पूर्वी व तिवारीपुर बरगईयां बारिश के पानी से घिरा हुआ है। क्योंकि विगत चार दिनों से हो रहे मूसलाधार पानी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण नगर के सैकड़ों घऱ बरसात के पानी से घिर जाते हैं।

नंदना वार्ड पूर्वी व तिवारीपुर बरगईयां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है।

नंदना वार्ड पूर्वी में जल भराव होने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बाजार जाने में भी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है लोगों की सीढ़ियों तक बरसात का पानी भर गया है।

तिवारी पुर बरगौईया के रहे वाली बंदना तिवारी ने बताया कि बरसात के पानी से चारों तरफ से पानी भर जाने के कारण हम लोग अपने घरों में जाने के लिए खेतों में लगे पानी और कीचड़ के सहारे ही जा पा रहे हैं बच्चों में बरसात का पानी जमा होने के कारण अनेक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

मनोज गुप्ता ने बताया की नगर पालिका के तरफ से जो नाला बनवाया जा रहा है वह भी आधे अधूरा में छोड़ दिया गया है जिससे जल भराव होने से हम लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाते हैं बीमार होने पर भी कीचड़ पार करके एंबुलेंस की सहायता लेनी पड़ती है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बताया सभी वार्डों में काम चल रहे हैं जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है जल्दी सभी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button