एचडीएफसी बैंक के रक्तदान शिविर में 25 ने किया रक्तदान 

एमबीएस अस्पताल के सीएमएस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। एचडीएफसी बैंक की भदोही शाखा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर कि आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एमबीएस अस्पताल के सीएमएस डॉ.संजय तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर

किया। शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा में अपना योगदान दिया।

इस दौरान एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रहलाद यादव ने बताया कि हमलोग 2007 से हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते चले आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस सामाजिक पहल का हिस्सा बनते आ रहे हैं। हम सभी प्रतिभागियों, बैंक कर्मचारियों और चिकित्सा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। वहीं मुख्य अतिथि डॉ.संजय तिवारी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। जो कई जिंदगियों को बचाने में मदद करता है। इस दौरान हिमांशु, प्रदीप दुबे, रोहित यादव,

आशीष सिंह, अमित शुक्ला, अंकित पांडेय, विकास बरनवाल, दिलीप कुमार, प्रदीप द्विवेदी, धीरज कुमार गुप्ता आदि ने रक्तदान किया। शिविर में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रशंसा उपहार देकर सम्मानित किया गया। एचडीएफसी बैंक ने यह सुनिश्चित किया कि आयोजन के दौरान सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। यह शिविर बैंक की समाजसेवा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button