आजमगढ़:आधार कार्ड पंजीकरण व मोबाइल रजिस्टर्ड करने के नाम पर वसूली

रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:आधार कार्ड की सरकारी योजनाओं से लेकर स्कूलों में भी अनिवार्य हो गया है वहीं रानी की सराय बाजार में आधार का बनवाने के नाम पर 200 से लेकर की 500 तक वसूली की जा रही है। लोगों ने इस तरफ उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.रानी की सराय में एक भी अधिकृत जन सेवा केंद्र नहीं है जहां पर आधार कार्ड बनाया जा सके वहीं कुछ जन सेवा केन्द्रों पर मुंह मांगी रकम देकर के आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे लोगों को दोहरी मार सहनी पड़ रही है। एक तरफ जहां आधार कार्ड पर नंबर ना होने से जाति आय निवास आदि प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं वहीं सरकारी स्कूलों में भी कार्ड की अनिवार्यता बढ़ गई गई है जिसका फायदा कुछ जन सेवा केंद्र उठा रहे हैं वहीं उपडाकघर में केवल मोबाइल नंबर फीड कर रहे हैं जिसका चार्ज मात्र ₹50 है लेकिन ₹100 वसूले जा रहे हैं मजबूरन लोगों को कार्ड पंजीकरण व मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए मोटी रकम देनी पड़ रही है लोगों ने इस तरफ उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।



