अनियंत्रित ट्रक ने मारा ठोकर 70 वर्षीय बुढ़िया हुई घायल और टूटे बिजली के दो पोल ।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कपरवार स्थित कपरवार से रुद्रपुर रोड की जाने वाली सड़क पर देर रात एक ट्रक और नियंत्रित होकर फौजी नगर के समीप सड़क
के किनारे झोपड़ी में चारपाई पर बैठी महिला जिसकी उम्र लगभग 70 से 75 के बीच बताया जा रहा है ।
अनियंत्रित ट्रक ठोकर मार दिया जिससे महिला घायल हो गई आगे जाकर बिजली के दो पोल में भी ठोकर मार दिया जिससे बिजली का पोल टूट गया।
फूल टूटते समय विद्युत सप्लाई चल रही थी जिसके लिए बरहज एक्शईन एवं एसडीओ को गांव के लोग फोन मिलाते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ ।
महिला घायल हो गई घायल अवस्था में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है
कि ड्राइवर भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। जिसका प्राथमिक इलाज कराया गया ड्राइवर की हालत ठीक है ।
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने दोनों घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया खबर लिखे जाने तक बुढ़िया जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
 
 
 
 


