जबलपुर:गढ़ा मुजावर मोहल्ले में मोबाइल टॉवर लागये जाने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन
Jabalpur: Memorandum to Collector against installation of mobile tower in Garha Mujawar Mohalla
जबलपुर:गड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रानी दुर्गावती वार्ड मोजावर मोहल्ले के क्षेत्र वासियों ने यूथ कांग्रेस के बैनर तले क्षेत्र में लगने वाले अट्स टावर को हटाए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सोपा।मुजावर मोहल्ला के क्षेत्र वासियों का कहना है हमारे मोहल्ले में मस्जिद के बाजू से मोबाइल टावर लगाया जा रहा है क्योंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगें अनेकों प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है मोहल्ले में छोटे बच्चे बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं सभी रहते हैं क्योंकि आगे चलकर के मोबाइल टावर का लगाया जाना एक परेशानी का सबक बन सकता है इसके विरोध में आज समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मोबाइल टावर ना लगाया जाए की मांग पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम ज्ञापन सोपा गया
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट