डीएम से किया अवैध खनन होने की शिकायत
Complaint about illegal mining made to DM
जितेन्द्र शुक्ला माहुल
माहुल/आजमगढ़)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने खनन विभाग और पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन होने की शिकायत किया। उन्होंने जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार से कहा कि अहरौला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिना रोक टोक के अवैध खनन दिन रात चल रहा। भट्टा संचालक प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे। जिस पर प्रतिबंध आवश्यक है। दीपक सिंह ने आगे कहा कि विभिन्न चट्टी चौराहों पर नाबालिक लड़के मिट्टी लदे ट्रैक्टर चला रहे। जिससे दुर्घटना की प्रबल आशंका क्षेत्र में बनी हुई है।।