श्रीमद् भागवत में ध्रुव चरित्र की कथा सुन सुन भाव विभोर हुए श्रोता ।

 

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम गढ़वा मिश्र में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान कराते हुए आचार्य मनमोहन मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत ध्रुव के पावन चरित्र की कथा श्रद्धालु श्रोताओं को सुनाया आचार्य मनमोहन मिश्रा ने कहा कि ध्रुव की सौतेली मां से अपमानित होकर बालक ध्रुव कठोर तपस्या के लिए जंगल को निकल पड़े जंगल में उन्होंने बारिश आंधी तूफान के बावजूद कठिन तपस्या प्रारंभ किया आने वाले इन सभी झन झावातों को जलते हुए ध्रुव ने कठोर तपस्या की बालक ध्रुव की तपस्या को देखकर भगवान प्रकट हुए और उन्होंने ध्रुव को अटल पद प्रदान किया गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज मानस में लिखते हैं की ध्रुव ग्लानि जपे हरि नाउ,पायऊ

अंचल अनुपम ठाउ।।

गढ़वा मिश्र में चल रहे कथा के मुख्य यजमान रामायण मिश्र एवं गायत्री देवी रही ध्रुव चरित्र की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

Related Articles

Back to top button