आजमगढ़:15 फरवरी को भावापुर में किया गया है शानदार जलसे का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के भावापुर गांव में15 फरवरी की रात में शानदार जलसे का भब्यआयोजन किया गया है। जलसे की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से होगी जो तिलावत मूसाआज़मी भवापुरी करेंगे।इस मौके पर जलसे में तकरीर करने के लिए जहां बिहार के अररियाा से मौलाना अब्दुल्लाह सालिम तशरीफ़ ला रहे हैं। वहीं खेतासराय जौनपुर से अहमद यादव तशरीफ़ला रहे हैं।और नात शरीफ पेस करने के लिए जहानागंज से मोहम्मद जाहिद इब्राहिमपुर मुबारकपुर सेअबू शाहिद और भावपुर से सलमान भावापुरी और शायरे बा इस्लाम मोहम्मद राशिद भावापुरी होंगे।
और मेहमान खोसूसी यानी ( विशिष्ट अतिथ ) हाफिज मोहम्मद इस्माइल, मौo शफीक अहमद,हाफ़िज मौलाना अरशद,हाफिज दानिस फलाही,इनके अलावा रमेश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, बिलरियागंज,कृष्णपाल एडोकेट जिला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ नदीम ख़ालिसपर,सलाहुद्दीन मक़सूद अहमद हंगायपुर, मो०बेलाल पूर्व अध्यछ एस एन सी आजमगढ़।इस जलसे मे लेडीजों को बैठने के लिए पर्दा नसी टेंट हॉउस का बेहतरीन इंतेजाम किया गया हैँ। जलसे की नेजामत मो० कामिल शेखोपुरऔर सदारत शहन शाहे खेताबत अल्लामा व मौलाना ताहिर मदनी साहब बिलरियागंज करेंगे।