पक्षों के बीच हुई गैंगवॉर,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए युवक के परिजनों ने किया चक्काजाम
खबर जबलपुर से….बुधवार की बीती देर रात जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई गैंगवॉर में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद आज गुस्साए युवक के परिजनों ने दीनदयाल चौक पर चक्काजाम करते हुए शव रख कर प्रदर्शन किया।वी ओ। जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई गैंगवार ने दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई थी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो को निजी अस्पताल और 2 अन्य को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमे आज गोलू गिरी नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दीनदयाल उपाध्याय चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया।आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझने का प्रयास किया।प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिस ने जिन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है उससे ज्यादा आरोपी थे पूर्व पार्षद बेनी लाल पटेल जिनपर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।हालाकि पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जाएगी जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ वही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलन्द है और अराजकता का माहौल बना हुआ है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट