बरहज ग्रामीण क्षेत्र से गोरखपुर तक बस सेवा हेतु सौंपे ज्ञापन !
देवरिया।
मोहन सेतु निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व आश्रम बरहज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाजपा नेता निशिकान्त दीक्षित ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपे, जिसमे
बरहज ग्रामीण क्षेत्र से परिवहन निगम की दो बड़ी बसों के संचालन की मांग किए जिसमे आदर्श ग्रामसभा कपरवार चौराहा से बारा दीक्षित, बरौली मार्ग होते हुए गोरखपुर तक एवं दूसरी बस वीरभूमि ग्रामसभा पैना चौराहा से कोटवा, मेहीयवा व बरहज मुख्य चौराहा होते हुए हरनाडीह हरनौठा बड़कागांव मुख्य मार्ग से गोरखपुर तक बड़ी बस सेवा शुरू करने की माँग किए ! श्री दीक्षित ने अपने पत्र के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक को ग्राम पंचायत पैना व कपरवार की बड़ी आबादी व भौगोलिक परिस्थितियों एवं वीरभूमि पैना के ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराते हुए इन दोनों स्थानों से बड़ी बस सेवा शुरू करने की माँग किए हैं!