पत्नी ने लगाया ससुरालवालों पर , प्रताड़ित करने का आरोप।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे परिवार के लोग अप्रैल महीने में अपने समर्थ के मुताबिक दान दहेज देकर उमराव चौहान से मेरी शादी कराई थी लेकिन शादी के 2 महीने बीतने के बाद मेरे सास ससुर ननद और पति द्वारा हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।
फुलपुर निवासिनी अंजना देवी पत्नी उमराव चौहान ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि 2 महीना पहले मेरी शादी उमराव चौहान पुत्र केदारनाथ चौहान निवासी फूलपुर के साथ हुई थी लेकिन दो महीना बीतने के बाद ससुराल वाले कोई ना कोई बहाने को लेकर हमें मारने पीटने के साथ सभी लोग प्रताड़ित करते रहते हैं पीड़िता ने थाने में तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक महेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।