स्वच्छता सेवा के चौथे दिन काली माता, मंदिर की की गई साफ सफाई। 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

शासन के आदेशानुसार आज नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में स्वच्छता ही सेवा के चौथे दिन मोहाव काली माता मन्दिर में साफ सफ़ाई किया गया और रैली निकाली गई इसके बाद तिवारीपुर वार्ड में ब्लाक स्पार्ट हटाया गया जिसमें की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल जी एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप एवं एसबीएम प्रभारी श्री राजेश जायसवाल जी के अध्यक्षता में किया गया रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता फैले इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन से प्रोजेक्ट एनालिस्ट रत्नाकर तिवारी, महेश यादव, संतोष सिंह गहमरी, शम्भू दयाल भारती ,सुनील, राजन सिंह, राम सरन, दिनेश सोनकर सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button