सपा कैम्प कार्यालय पर घुम धाम से मना विश्वकर्मा पुजा
जिला संवाददाता, देवरिया।
आज बरहज विधान सभा कैम्प कार्यालय पर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे विश्वकर्मा पुजा मनाई गई इस दौरान विशवकर्मा भगवान के चित्र माल्या अर्पण कर पुष्पाजली किया गया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती पर शुभकामनाएं दी। और उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जी को निर्माण और सृजन का आदि शिल्पी माना जाता है। वे वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य के रूप में सम्मानित है। इस दौरान मुख्य रूप से विकाश यादव तारकेश्वर यादव जशवनत यादव सजय विश्वक्रमा अनिश शर्मा पप्पू कुमार विपिन सिह इत्यादि लोग उपस्थित थे।