Azamgarh news:पुलिस ने चोरी करने वालें आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़:अहरौला पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार को वादिनी मुकदमा शशिकला पत्नी चन्द्रशेखर यादव ग्राम सारैन थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी के घर से अभियुक्त कृष्णा उर्फ करीया पुत्र कुलदीप राजभर ने 500 रूपया व 01 बोरी चावल चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 460/23धारा 380/457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।सोमवार को उ0नि0 राकेश कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त कृष्णा उर्फ करीया पुत्र कुलदीप राजभर निवासी सारैन थाना अहरौला उम्र 20 वर्ष को मेहदवारा पुलिया से सुबह लगभग 10:45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।