सिंहासन प्रसाद की हुई मौत सिपाही पद पर थे कार्यरत
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
ग्राम सभा मेहिवां निवासी सिंहासन प्रसाद 59 पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल प्रसाद श्रावस्ती जिले में सिपाही के पद पर तैनात थे। बीते तीन दिन पहले वे छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे, एक दिन बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई स्वजनों ने इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज पर इलाज के लिए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर सिंहासन प्रसाद की मृत्यु हो गई।
सिंहासन अपने पीछे अपनी पत्नी सुभावती , लड़का निखिलेश 30 दो बेटी गुड़िया 18 माया 20 को अपने पिछे छोड़ गए हैं।
सिंहासन की मृत्यु से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।पत्नी सुभावती, बेटा निखिलेश व बेटी गुड़िया , माया का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।