ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही महिला का पर्स गायब ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर की रहने वाली शबाना पत्नी मुनीर ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने मायके जो लार क्षेत्र के
पटना गांव जा रही थी यात्रा के दौरान शबाना का पर्स गायब हो गया।
महिला ने पुलिस को दिए गए तहरीर बताया कि पर्स में नगद रुपया और गहना था जिसको लेकर मैं अपने मायके जा रही थी यात्रा के दौरान ऑटो रिक्शा से अभी सहजौर पहुंची थी कि उसके बगल में बैठी महिला कुछ दूर आगे जाने पर ऑटो रिक्शा से उतर गई उसके बाद मैंने अपना पर देखी तो मेरा पर्स नहीं था। अपने दिए गए तहरीर में कार्रवाई की गुहार लगाई है।