जबलपुर में बड़ा हादसा:नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो मासूम बच्चों की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया 

Big accident in Jabalpur: Four children drowned while bathing in river, two innocent children died, two were rescued by villagers 

जबलपुर की हिरन नदी में हृदय विदर्क हादसा सामने आया हैं यहां पर नहाने के लिए गए चार मासूम बच्चे डूब गए हालांकि दो बच्चों को एक स्थानीय नागरिक के द्वारा बचा लिया गया लेकिन दो बच्चों की हिरन नदी में डूबने से मौत हो गई।स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों बालकों के शवों को निकाल लिया गया है बालकों को पाटन अस्पताल लाया गया जहां पर उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया बताया जाता है कि गुरु मोहल्ला पाटन के रहने वाले कार्तिक पटेल और उदय रैकवार अपने अन्य साथियों के साथ हिरन नदी में नहाने के लिए गए थे कार्तिक और उदय हिरन नदी में नहाने के लिए उतरे तो दोनों गहरे पानी में डूबने लगे जब वह बचाव के लिए चल रहा है तो उनके दो साथी भी उन्हें बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह भी उनके साथ नदी में डूबने लगे वही मौके पर मौजूद राजाराम नाम के व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए बच्चों को बचाने की कोशिश की और दो बच्चों को वह बचा लिया लेकिन जब तक वह वापस जाता दोनों बच्चे नदी में डूब चुके थे…

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button