Gazipur news:सड़क निर्माण को लेकर सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष विकास समिति ने उपजिलाधिकारी सौंपा पत्रक:लगाई निर्माण की गुहार
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाज़ीपुर। ज़खनिया के सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण सघर्ष समिति के अध्यक्ष देव नरायण सिंह के नेतृत्व मे जल्द जर्जर सड़क निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को पत्रक सौंपा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि जखनिया तहसील, ब्लाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान होने के बावजूद यहां के सरकारी कई कार्यालय है। उन्होंने कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष कराया गया लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।जब पीडब्लूडी और प्रांतीय खंड के अधिकारियों से वार्ता कि तो इन्होंने कहा कि 1 वर्ष के अंदर तीन बार प्रदेश प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी के अनुसार एस्टीमेट जिला मुख्यालय से भेजा गया। परंतु सरकार द्वारा सड़क का धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके चलते जखनिया के सड़के नहीं बन पाई।यहां तक कि दो किलोमीटर के अंदर सभी सरकारी दफ्तर है लेकिन सड़क पूरी तरह से जर्जर है।लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।वहीं कई बार लोग बाइक से गिरकर चोट हील हो जाते हैं। उन्होंने मांग किया सड़क का निर्माण कराया जा नहीं तो सत्याग्रह के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष देवनारायण सिंह, मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे, राम वृक्ष पांडे, एडवोकेट रामजी यति, एडवोकेटअखिलानंद सिंह, शंभू सिंह यादव, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, डॉक्टर विपिन सिंह, अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।