देवरिया में नव दिवसीय श्री राम कथा के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा
Deoria news :A grand procession was taken out for the nine-day story
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टाउन एरिया भलुअनी भलवानी में नव दिवसीय श्री राम कथा को लेकर आज भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाल गई कथा के आयोजक मंडल ने ने बताया कि कथा 9 दिनों तक निरंतर श्री धीरज कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा गांधी चौक पर कहीं जाएगी कथा का आज पहला दिन है इसलिए धूमधाम के साथ शोभा यात्रा निकाली गई है कथा निरंतर 9 दिनों तक चलेगी आज कथा के प्रथम दिन श्री धीरज कृष्ण शास्त्री मैंने रामचरितमानस की महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे मूल्यवान ग्रंथ बिल्कुल सरल और सहज पूज्यपात गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने आम जनमानस को दिया है गोस्वामी जी की चौपाई पढ़ा लिखा व्यक्ति तो पड़ता ही है खेत में काम करने वाला साधारण सा किस भी बड़ी ही सरलता के साथ भगवान की चौपाई को कह सकता है रामचरितमानस भारतीय साधना केंद्र है रामचरितमानस को सात कांडों में गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखकर एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया , कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।