सरकार के समर्थन के कारण ईवी सेक्टर में अगले 5 साल वृद्धि की काफी संभावनाएं : एक्सपर्ट्स

EV sector has considerable growth prospects in next 5 years due to government support: Experts

नई दिल्ली, 4 जून : सरकार के बढ़ते समर्थन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता के कारण ईवी सेक्टर में अगले पांच वर्ष काफी बढ़ोतरी की संभावना है। सेक्टर के एक्सपर्ट की ओर से ये जानकारी दी गई।

 

 

 

 

 

बाउंस इनफिनिटी के सह-संस्थापक और सीओओ, अनिल गिरी की ओर से कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा कई नीतियां लागू की गई हैं। अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने के कारण बिजनेस भी अच्छे से ऑपरेट कर पा रहे हैं।

 

 

 

 

आईएएनएस से बातचीत करते हुए अगली सरकार को लेकर गिरी ने कहा कि हम अगली सरकार से नीतियों में निरंतरता की उम्मीद रखते हैं। इससे बिजनेस में विश्वास बढ़ेगा और वे अधिक निवेश कर पाएंगे।

 

 

 

 

फॉर्च्यून बिजनेस इनसाइट के मुताबिक, 22.4 प्रतिशत के सीएजीआर के हिसाब से भारत का ईवी बाजार 2030 तक 117.78 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है, जो कि 2024 में 23.38 अरब डॉलर का था।

 

 

 

 

 

जिप इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक आकाश गुप्ता का कहना है कि पिछले वर्षों में टेक्नोलॉजी के योगदान के कारण भारत का आर्थिक परिदृश्य तेजी से बदला है।

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई पीएलआई जैसी स्कीम जारी रहनी चाहिए। इससे भारत में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button