Mumbai news:जन्म शताब्दी वर्ष में हभप विठोबा अन्ना मालुसरे स्मृती सन्मान पुरस्कार का वितरण

पांच समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

मुंबई: आगामी मंगलवार 26 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी और तत्कालीन कुलाबा जिला कृषि अध्यक्ष वै. हभप विठोबाआण्णा सुभानराव मालुसरे की जन्म शताब्दी के अवसर पर मुंबई और तालुका के पांच चयनित सामाजिक कार्यकर्ता जो अपनी उपलब्धियों के आधार पर समाज में काम कर रहे हैं उन्हे वै हभप विठोबाआण्णा मालुसरे स्मृती सन्मान अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी मालुसरे बंधु ऐक्य वर्धक मंडल के अधिकारियों ने दी है।
वै. हभप विठोबाआण्णा मालुसरे ने तालुका के प्रत्येक गांव और वार्ड में कीर्तन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया ताकि महाराष्ट्र में वारकरी परंपरा के साथ-साथ कीर्तन और प्रवचन की विरासत अखंड बनी रहे और समाज को प्रबोधन किया जा सके। जन्म शताब्दी वर्ष के आरंभ में तालुका के गायनाचार्य, मृदुंगाचार्य की उपस्थिति में भव्य सुस्वर भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. इसी तरह जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुंबई और तालुका में सामाजिक कार्य चयनित पांच सामाजिक कर्मियों को पुरस्कार दिया जायेगा. कृष्णा कदम (केके) – ओम्बली, सुभाष जाधव – खडकवाड़ी, गोविंद चोरगे – साखर, महेश मालुसरे – मुलशी पुणे, नीलेश कोलसकर – देवले को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, एसा मालुसरे बंधु ऐक्य वर्धक मंडल ने कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button