जनपद में हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण व वृक्षारोपण, जनपदवासियों को दी बधाई व शुभकामना हमारी एकता व भाई चारे से मजबूत होता है राष्ट्र- मंत्री जो व्यक्ति जिस भूमिका का निर्वहन कर रहा है उसमें दे अपना शत्-प्रतिशत योगदान-जिलाधिकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगाठ व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन में स्वाधीनता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया गया। कलेक्टेªट सभागार में मा0 राज्यमंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 रवीन्द्र जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई व शुभकामना दिया गया। मा0 मंत्री एवं जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट में वृक्षारोपण कर शहीद परिजनो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण हुआ। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं प्रभात बेला के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में मा0 मंत्री व जिलाधिकारी विशाल सिंह ने राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया तथा आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाए दी। उन्होंने हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग, बोली, वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखण्डता की मिसाल है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें समय के साथ-साथ अपनी सोच को बदलना होगा तथा हमको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना होगा। ध्वजारोहण के तत्पश्चात मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय संचेतना का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने जिला खेल स्टेडियम मूसीलाटपुर भदोही द्वारा आयोजित 5 किमी.क्रॅास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता के विजेता (बालक/बालिका) खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरुप उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित मा0 मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि कैसे मुठ्ठी पर लोगों ने हमारे देश पर शासन किया। पुर्तगाली, डच, अंग्रेज एवं फ्रांसीसी भारत में व्यापार के लिए आये, लेकिन अपनी कुटिलता व चालाकी से व्यापारी से शासक बन बैठे। एक लुटेरे के रूप में गजनी भारत आया था और यहॉ से सोमनाथ के मन्दिरों से स्वर्ण आभूषण सहित बहुत सी सम्पदा को लुटा था। तत्पश्चात् मुगलों ने भी हमारी राष्ट्रीय एकता की कमी का लाभ उठाकर वर्षो तक हम पर राज किया। ये विगत शताब्दियों में राष्ट्रीय एकता की कमी, भारतीय जनमानस का जातियों में विभाजन, साम्प्रदायिक हिंसा, आदि हमारे कमियों के कारण मुगलों व विदेशी शक्तियों ने हम पर राज किया। आज आवश्यकता है, हम सभी को एकजुट होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है। हमारी एकता व भाई चारा ही हमारी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से भारत को 2047 तक अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना योगदान देने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि संविधान में वर्णित अपने कर्तव्यों-देशभक्ति व राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करना, पर्यावरण की रक्षा करना, का भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने लोगो से देशहित और जनहित में काम करने के लिये अपील करते हुए कहा कि जिस पद पर आप सभी आसीन है उसकी गरिमा को बनायें रखने के साथ साथ पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम करे। उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्र/छात्राओं, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, वकील, व्यापारी, मीडिया बन्धु, जनपदवासी जो जिस भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उस स्वधर्म का पालन करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शहीद शीतलपाल की पौत्रवधू बुर्जुग मनराजी देवी का पैर छुकर आर्शिवाद लिया। मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के शहीदों के त्याग व बलिदान के प्रति पूरा जनपद कृतज्ञ रहेगा। कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्त्रि पर देकर मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
संचालन कर रहे जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, एडीएम कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अरूण बिन्द सहित अन्य सम्मानित जनों ने अपने सम्बोधन में देश की गौरवशाली परम्परा व राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर बल दिया।
तत्पश्चात मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने दी सेन्ट्रलबार एसोसिएशन कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। अपने सम्बोधन में एसोसिसएशन बार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि हम सब मिलकर कार्य करें। आने वाले फरियादियों की शिकायतों का समय रहते हुए निस्तारण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें।
तत्पश्चात् श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने राष्ट्रीय पर्व समारोह समिति के सचिव विकास नारायण सिंह, भारतेन्दु द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ0 घनश्यामदास गुप्ता वार्डाे के सभासदों की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया।
स्वाधीनता दिवस पर जिला जज ने जनपद न्यायालय मुख्यालय पर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन पर, समस्त उप जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय पर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय पर, समस्त अधिशासी अधिकारियों ने निकाय कार्यालय पर, समस्त विभागाध्यक्षों ने अपने कार्यालयों पर, समस्त ग्राम प्रधानों व सचिवों ने ग्राम सचिवालयों पर ध्वजारोहण व वृक्षारोपण कर देश के आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा ली।
पूरे जनपद में 78वीं स्वाधीनता दिवस बडे़ ही हर्षाेउल्लास एवं धूम-धाम के साथ शान्तिपूर्ण महौल व गरिमामयी ढ़ंग से मनाया गया। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक तिरंगा लाईट से सजाया गया था एवं 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, विभिन्न स्वैच्छिक संगठन/शिक्षण संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिताओें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समूचा जनपद राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत रहा।