जनपदवासियों को जिले की पुलिस ने दिया बड़ा तोहफा 

गिरे व खोए कुल-102 विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर सौंपा गया उनके वास्तविक स्वामियों को 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। होली एवं रमजान के अवसर पुलिस की तरफ से जनपदवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया। विभिन्न कंपनियों के कुल-102 गिरे व खोए मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद करते हुए बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द कर दिया।

एसपी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल व डायल 112 के माध्यम से प्राप्त खोए व गिरे मोबाइलों से संबंधित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसओजी व सर्विलांस की टीम को बरामदगी के लिए निर्देशित किया था। मोबाइल की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर विभिन्न कंपनियों के कुल-102 मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद किया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख 50 हजार रुपए की आंकी जा रही है। आज एसपी ने उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। अपना मोबाइल पाकर आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता जताई गई।

इस मौके पर प्रभारी एसओजी एवं सर्विलांस सेल

श्याम बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, बृजेश सिंह सूर्यवंशी, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, प्रवेश कुमार, गोपाल खरवार, नीरज यादव, शेराफुल हसन, अहम सिंह, प्रिंस भार्गव व चालक हरिओम यादव आदि शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button