Azamgarh news:पीस कमेटी की बैठक संपन्न
रिपोर्ट:आफताब आलम
गंभीरपुर /बिंन्द्राबाज़ार /आजमगढ़:थाना गंभीरपुर प्रांगण में नवागत थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी की नेतृत्व में शुक्रवार को चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार राकेश चंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक राजबहादुर यादव, नवागत गंभीरपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ,हेड कांस्टेबल आनंद कुमार पांडे,कांस्टेबल ज्ञान यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रपाल, महिला कांस्टेबल स्वप्निल सक्सेना, कांस्टेबल कमल यादव, उप निरीक्षक अरुण तिवारी एवं प्रधान जिया लाल यादव प्रधान इकबाल अहमद उर्फ चुन्नू ,प्रधान मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू, प्रधान आबिद मौलाना अली,प्रधान राकेश यादव, प्रधान संजय कनौजिया, गुफरान अहमद सहित दर्जनों गांव के प्रधान, मीडिया कर्मी सहित थाना क्षेत्र से आए अनेक संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें नवागत थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने क्षेत्र से आए लोगों से रूबरू हुए और आए हुए क्षेत्र वासियों से क्षेत्र की समस्याओं को जाने,थाना प्रभारी ने आगंतुक महीने में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अनुरोध किया और बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था का चुस्त दुरुस्त रखना सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना कानून का उल्लंघन व खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा जो सही है
उनका पुलिस के द्वारा सम्मान किया जाएगा। अपराधियों तथा अपराधियों को शरण देने वालों को किसी की भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा क्षेत्र में गोकशी करने वालों की खैर नहीं है अगर कोई भी गोकशी करता हुआ पाया गया तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। क्षेत्र की जनता से थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी दिखाई दे आप उसकी सूचना हमें तुरंत दें आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।गंभीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी ने आह्वान किया कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें। ताजियादार रास्ते के अनुसार ताजिया रखें,वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कानून उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी को भी डीजे नहीं बजाने का आदेश दिया। कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी,