अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं की मूल भावना को साकार करने के उद्देश्य से उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ सदैव से तत्पर रही है। समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, जिला अपराध निरोधक समिति गाजीपुर के सचिव अभिषेक कुमार ने के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी जिला जेल में निरुद्ध महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों की होली को उपहार प्रदान कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, बाल मन में इस त्यौहार को लेकर बड़ा उमंग और जोश जुनून रहता है, लेकिन किसी कारणवश समाज के अंग के ये लोग, जेल में निरुद्ध हैं। समिति सदैव हर सुख दुख में प्रदेश के कारागारों में, सहयोग व सहभागिता की भावना से कार्य करती है। जेलर ने उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति कैदियों के सुख–दुख में हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है। करोना काल में भी इनका सहयोग कैदियों एवम् बंदी रक्षकों के प्रति अत्यन्त सराहनीय रहा है। कारागार में बंद महिला कैदियों और उनके बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उनके त्यौहार को खुशनुमा बनाने के लिए उनका आज का प्रयास सराहनीय है। आज जिला कारागार में कुल 666 बंदी है जिसमें 575 पुरुष, महिला 33, अल्पवयस्क 58हैं महिला बंदीयो के साथ 6बच्चे निरुद्ध हैं। आज सुबह नाश्ते में दलिया, चाय, दोपहर भोजन में रोटी,चावल उर्द राजमा की दाल सब्जी आलू पालक बैगन की सब्जी, साम को भोजन में रोटी चावल अरहर दाल आलू पत्ता गोभी की सब्जी दी जाएगी।

होली से पूर्व इस अवसर पर उन्होंने सभी कैदियों सहित उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जेलर आर.के. वर्मा, डिप्टी जेलर रविंद्र के अतिरिक्त समिति के अभिषेक कुमार सिंह,सुजीत कुमार सिंह, वसीम रजा, विनीत चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button