Gazipur news:गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जिलाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया चौपाल का आयोजन

रिपोर्ट- शमीम

मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साई तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर , जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर नत्थू लाल गंगवार रहे।इस चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे जैसे खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं गिरिजेश प्रसाद ,सप्लाई इंस्पेक्टर मडियाहू राकेश यादव ,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं एम एस यादव ,बलवंत सिंह सप्लाई इंस्पेक्टर रामपुर, ग्राम प्रधान मुकुंदपुर धर्मेंद्र कुमार पटेल ,ग्राम पंचायत अधिकारी मुकुंदपुर अजीत प्रताप सिंह, एपीओ मड़ियाहूं निरपेंद्र सिंह, एडियो कोऑपरेटिव विपिन यादव, एडियो आईएसबी मड़ियाहूं ,प्रभारी एडियो पंचायत प्रमोद कुमार , खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं अजीत ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीना , सभी मड़ियाहूं ब्लॉक के सचिव एवं मड़ियाहूं तहसील स्तर के लेखपाल के साथ-साथ मुकुंदपुर ग्राम सभा के 500 से अधिक सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी मुकुंदपुर अजीत प्रताप सिंह ने बड़े ही शानदार तरीके से किया।
इस चौपाल के कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों की समस्याओं को एक एक करके सुना गया, जैसे बिजली की समस्या ,आवास की समस्या, शौचालय की समस्या, वृद्धा पेंशन के बारे में ,विकलांग पेंशन के बारे में, किसान सम्मन निधि के बारे में, और आयुष्मान भारत कार्ड आदि समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी जौनपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर ने सुना और उससे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं को निपटने के लिए आदेशित किया।जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा मड़ियाहूं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य से संतुष्ट नजर आए।फरियादियों में मुकुंदपुर ग्राम सभा के निवासी फूलचंद पटेल ने जिलाधिकारी जौनपुर को एक शिकायती पत्र के द्वारा अवगत कराया कि कंपोजिट विद्यालय मुकुंदपुर के प्रधानाध्यापक अपने संबंधी के जरिए खेल के मैदान को कब्जा कर किए हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मड़ियाहूं तहसील में तैनात नायब संतोष सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं को प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने ग्रामीणों से पूछा कि आपके गांव में बिजली कितने घंटे आती है तो ग्रामीणों ने कहा 7 घंटे जिस पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाकर इस बारे में जानकारी ली जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ जर्जर तार होने की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन फिर भी 15 से 16 घंटे बिजली आती है इस बात की पुष्टि ग्राम प्रधान मुकुंदपुर धर्मेंद्र कुमार पटेल ने भी की, तत्पश्चात जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर सई तेजा सीलम ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button