बिजय नगर में हिंदू समाज की मां-बेटियों के खिलाफ किया गया अत्याचार : चित्रकूट धाम पुष्कर के पाठक जी महाराज

[ad_1]

अजमेर, 1 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की कोशिश का मामला गंभीर रूप ले चुका है। इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के सदस्‍य व अन्‍य लोग गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित हो रहे हैं।

यहां से ये लोग रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ेंगे, जहां वे ब‍िजय नगर में हुई घटना के खिलाफ प्रशासन और न्यायपालिका से कार्रवाई की मांग करेंगे। यह रैली हिंदू समाज के गुस्से और आक्रोश का प्रतीक है, जो हाल ही में ब‍िजय नगर में हिंदू बहन-बेटियों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में आयोजित की जा रही है।

चित्रकूट धाम पुष्कर के पाठक जी महाराज ने इस अवसर पर कहा, “बिजय नगर में जो कांड हुआ, वह हिंदू समाज की मां-बेटियों के खिलाफ किया गया अत्याचार है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि अब हिंदू समाज जाग चुका है और अब हमें हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसका जवाब अब मिलेगा। हमारा आक्रोश प्रशासन और न्यायपालिका तक पहुंच चुका है और हम उनसे गुज़ारिश करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हम चाहते हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चले और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।”

बता दें कि राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की कोशिश की गई। शनिवार को इसके विरोध में अजमेर शहर पूरी तरह बंद रहा। विभिन्न संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया था, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। अजमेर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं और व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का अंतरराष्ट्रीय बाजार भी पूरी तरह बंद रहा।

दरगाह खादिम समुदाय के लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। खादिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं और दोषियों को कठोर दंड मिलना चाहिए। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विशेष रूप से दरगाह बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सतर्क रही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button