Azamgarh news:बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें शिक्षक : बीएसए

Azamgarh:Teachers should pay special attention to the quality of children's education: BSA

जहानागंज (आजमगढ़)।स्थानीय विकासखंड के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने की।बीएसए ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित हों और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिया कि अध्यापक विद्यालय की समस्त जिम्मेदारियों के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक माह विद्यार्थियों की परीक्षा अवश्य कराएं।उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी बताए जाएं, ताकि अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और वे बच्चों की पढ़ाई में सहयोग कर सकें। बीएसए ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक तीनों की सहभागिता आवश्यक है।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही प्राथमिक विद्यालयों की असली पहचान है। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देना ही विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।बैठक के प्रारंभ में खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह और मंत्री शिव प्रकाश चौबे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक का साल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया।बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को गति देने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button