देवरिया: जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न
Deoria news:District Congress Committee's monthly meeting concluded
देवरिया।मुख्यालय स्थित टाउन हॉल परिसर कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने की. इस अवसर पर विजय शेखर मल्ल ने कहा कि गरीबों, शोषितों, वंचितों और उपेक्षितों की पार्टी है,जो हमेशा उनके हक और अधिकार की आवाज उठाती रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कम से कम एक दिन में कुछ समय निकालकर संगठन के मजबूती के लिए अवश्य दें। उन्होंने कहा कि धारदार संगठन के बिना संघर्ष की धार कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि जनपद के सभी वार्डों में पार्टी के उम्मीदवार विजयी हों, इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगे जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है, और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस जिले के सभी 51 वार्डों में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाते हुए एक स्वर में ब्लाक अध्यक्षों ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन कमेटी बनाकर उसकी कापी 15 अगस्त से पहले जिला कांग्रेस कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत मणि त्रिपाठी,चंदन वर्मा, संजीव कुमार मिश्रा,डॉ.धर्मेंद्र पाण्डेय,जुलेखा खातून, शिव शंकर सिंह,सुनील कुमार तिवारी,राम आशीष साहनी,अब्दुल जब्बार,आलोक त्रिपाठी राजन,रत्नेश मल्ल पिंटू,व्यास सिंह, मनोज मणि, रामप्रवेश सिंह, सुनील यादव,मार्कण्डेय मिश्रा, भोला तिवारी, शहनाज जफर, रीता देवी,पन्नालाल पाठक, व्यास दुबे, प्रेम प्रजापति, बृजभान सिंह, परमानंद प्रसाद, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, डॉ.रमेश कुशवाहा,शेषनाथ गौड़, मुलायम यादव, गिरजेश सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, चन्द्रभान गुप्ता, अब्दुल हसन,आकाश कुंवर सिंह,मनिष रज्जक,प्रमोद श्रीवास्तव,रामप्रवेश गुप्ता,मो.मुजाहिद लारी,अंकेश्वर तिवारी राशिद अंसारी,विनय मिश्रा आदि।